इसके साथ ही यह वार्षिक महोत्सव, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक पावन अवसर है प्रभु श्रीराम की विरासत को संभालने और सहेजने के लिए, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सरकार का आदर्श-वाक्य है –
यह महोत्सव अपने आप में अद्वितीय महोत्सव होगा जहाँ छत्तीसगढ़ की जनता मिलकर भगवान राम के जन्म का उत्सव मनाएगी। साथ ही देश एवं विदेश से श्रद्धालुओं को भी उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देगी।
रामनवमी, संपूर्ण देश में मनायी जाती है, लेकिन आमतौर पर इसे घरों के प्रांगन या मंदिरों में मनाया जाता है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि यह त्यौहार एक समुदायिक उत्सव की तरह प्रदेश के लोगों द्वारा मिलकर एकसाथ मनाया जाएगा।
हमारी योजना है कि हम रामनवमी के पावन पर्व को एक सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में बदल सकें जिससे अलग-अलग तरह के सभी समुदायों के बीच एकजुटता की भावना का विकास किया जा सकता है।